Sarfaraz Khan Biography In Hindi (सरफराज खान की जीवनी):
सरफराज खान उभरते हुए एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो कि दाएँ हाथ के बहुत ही आक्रमक बल्लेबाज और दाएं हाथ से लेग ब्रेक बहुत ही घातक गेंदबाजी भी करते है. सरफराज खान अपनी घरेलू टीम मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेलते है. और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. सरफ़राज़ खान को क्रिकेट इतना ज्यादा प्रेम था वह क्रिकेट खेलने में इतना ज्यादा खो गए थे, कि उन्होंने 4 साल के लिए अपनी स्कूली पढ़ाई छोड़ दी थी और वह प्राइवेट कोचिंग से पढाई करते रहे. सरफराज खान ने 2014 और 2016 में ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. और सरफराज खान ने सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा था. यह कारनामा सरफराज खान ने 2009 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में कर दिखाया जिसमे उन्होंने 421 गेंदों का सामना करते हुए 439 रन बनाये थे. सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाडी बने. 15 फरवरी 2024 को सरफराज खान ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया।
Sarfaraz Khan Birth and Family (सरफराज खान का जन्म और फैमिली):
सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार मे हुआ था. सरफराज खान के पिता का नाम नौशाद खान है. उनके पिता नौशाद खान भी अपने समय में क्रिकेट के दीवाने हुआ करते थे. सरफराज खान के पिता मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. सरफराज की मां तबस्सुम खान है. जो कि पेशे से एक गृहणी हैं. सरफराज खान के दो भाई भी है जिनका नाम मुशीर खान और मोईन खान है, वह दोनों भाई भी क्रिकेट खेलने में सरफराज की तरह बहुत ही ज्यादा माहिर हैं. सरफराज खान के बड़े भाई मुशीर खान मुंबई के अंडर-16 टीम के कप्तान रह चुके हैं. सरफराज खान पढाई से ज्यादा समय क्रिकेट खेलने में देते थे, अगर सरफराज खान को कुछ करना पसंद है, तो वह क्रिकेट है।
Sarfaraz Khan Education (सरफराज खान की शिक्षा):
सरफराज खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल से प्राप्त की है. सरफराज खान का क्रिकेट से इतना लगाव था वह क्रिकेट खेलने मे इतना ज्यादा खो गए थे, जिसके कारण वह 4 साल तक स्कूल नही गए और वह प्राइवेट कोचिंग से अपनी मुख्य विषयों गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई करते रहे. सरफराज खान पढ़ाई से ज्यादा समय क्रिकेट खेलने में दिया करते थे, जिसके कारण सरफराज खान ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए।
Sarfaraz Khan Early Life (सरफराज खान का प्रारंभिक जीवन):
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मध्यम वर्गीय परिवार में पले-बढ़े सरफराज खान के सिर पर बचपन से ही क्रिकेट क्रिकेट खेलने का जुनून सवार था. सरफराज खान के पिता नौशाद खान भी अपने समय मे क्रिकेटर थे, लेकिन उनके पिता नौशाद खान कभी भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल सके. सरफराज खान के कोच जो कि उनके पिता है, सरफराज खान को हमेशा अपने पिता का समर्थन मिलता रहा है. इसी कारण से सरफराज खान चाहते थे कि वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अपने पिता का सपना पूरा करे. सरफराज खान ने अपना ज्यादा से ज्यादा बचपन आजाद मैदान में बिताया. वहां उनके पिता नौसाद खान कोच के रूप सरफराज खान को ट्रेनिंग देते थे. सरफराज खान के पिता ने उनको कोचिंग बहुत ही कम उम्र में ही ज्वाइन करवा दी थी, जिसके कारण सरफराज खान की बल्लेबाजी धीरे-धीरे और निखार आता गया, सरफराज खान के पिता ने सरफराज की प्रैक्टिस के लिए घर के बगल में एक सिंथेटिक पिच भी बनाई थी.जब सरफराज खान कोचिंग से वापस आते थे तो सरफराज खान अपने पिता के संरक्षण में क्रिकेट सीखते थे जिसके कारण सरफराज खान बहुत ही का समय मे बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी करने लगे. सरफराज खान और उनके परिवार मे खुशियाँ तब आई जब सरफ़राज़ खान ने 2014 अंदर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से एक शानदार पारी खेली थी।
Sarfaraz Khan Domestic Career (सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट करियर):
2014 मे सरफराज खान का विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयन हुआ, जिसमे सरफराज खान ने सौराष्ट्र के खिलाफ लिस्ट-A में पदार्पण किया. जिसमे सरफराज खान ने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 17 रनो की एक शानदार पारी खेली, और अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाई. 2014 मे ही कुछ दिनों बाद सरफराज खान चयन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ, जिसमे सरफराज खान ने बंगाल के खिलाफ अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला. उस मैच मे सरफराज खान कुछ खास नही कर पाए और वह 1 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए, उसके बाद अपने पिता के कहने पर सरफराज खान 2015-16 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम से खेलने चले गए. पर यहाँ पर भी सरफराज खान कुछ खास नहीं कर पाए, सितंबर 2019 तक सरफराज खान ने केवल 11 प्रथम श्रेणी के मैच खेले थे और उन्होंने एक मैच मे सबसे ज्यादा 155 रनो स्कोर बनाया जिसके चलते सरफराज खान ने कुल 535 रन बनाए थे।
शानदार घरेलू प्रदर्शन के चलते सरफराज खान ने 2014 में अंडर-19 विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाई, जहां पर भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही. वहाँ पर सरफराज खान ने छह मैचों मे कुल 211 रन बनाए जिसमे दो अर्धशतक भी शामिल थे और इसमें सरफराज खान का स्ट्राइक रेट 105.5 का था।
Sarfaraz Khan IPL Career (सरफराज खान का आईपीएल करियर):
सरफराज खान के आईपीएल करियर की शुरुआत सन् 2014 के अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद सन् 2015 मे हुई. जब सरफराज खान के आईपीएल करियर की शुरुआत हुई तब सरफराज खान 17 साल की उम्र के एक युवा खिलाड़ी थे. सरफराज खान को सन् 2015 की आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 50 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम मे शामिल किया था. 22 अप्रैल 2015 को सरफराज ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. सरफराज खान अपने आईपीएल डेब्यू मैच में कुछ खास नही कर पाए और सरफराज खान 7 गेंदों का सामना करके सिर्फ 11 रन ही बना सके. फिर सरफराज खान ने अगले मैच मे राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 21 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाई. इस पारी के दौरान सरफराज खान ने 6 चौके और एक शानदार छक्का लगाया था।
जब सरफराज खान टीम को अपनी शानदार पारी के दम पर जीत दिलाने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे तो, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सरफराज खान अभिवादन किया था. 2015 के आईपीएल सीजन में सरफराज खान को कुल 13 मैचों मे खेलने का मौका मिला जिसमे सरफराज खान ने 156.33 की स्ट्राइक रेट से 111 रन ही बना सके. उसके बाद सन् 2016 के आईपीएल सीजन में सरफराज खान को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और उनकी फिटनेस सही न होने के कारण सरफराज खान को टीम से बाहर कर दिया गया. 2016 सीजन मे सरफराज खान को सिर्फ 5 मैचों मे खेलने का मौका मिला जिसमे वह कुछ खास नही कर पाए वह सिर्फ 66 रन ही बना सके।
वही हाल 2017 के आईपीएल सीजन में सरफराज खान का रहा, जिसमे एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान सरफराज खान के पैर में गहरी चोट लग जाने के कारण सरफराज खान को पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा. आरसीबी ने फिर से सन् 2018 के IPL सीजन मे सरफराज खान को अपनी टीम मे शामिल किया. लेकिन सरफराज खान के लिए यह सीजन भी बहुत खराब रहा और इसमें भी वह कुछ खास नही कर पाए. सन् 2019 में आरसीबी ने सरफराज खान को रिलीज कर दिया, तब किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सरफराज खान को 25 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम मे शामिल का लिया. जिसके बाद सरफराज खान 2021 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते रहे।
उसके बाद सरफराज खान को सन् 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये मे खरीदकर अपनी टीम मे शामिल किया. 2022 से 2024 तक सरफराज खान दिल्ली के लिए खेल रहे है।
Sarfaraz Khan International Cricket Career (सरफराज खान का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर):
सरफराज खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत फरवरी 2024 मे की थी, जब फरवरी 2024 मे इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही थी, तभी सीरीज के पहले मैच में ही रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को चोट लग जाने के कारण दोनों को टीम से बाहर होना पड़ा था. तभी सरफराज खान का पहली बार भारतीय टीम में चयन किया गया था और सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करते हुए उन्होंने अपनी पहली पारी में 66 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनो की पारी खेलते हुए रन आउट हो गए थे. सरफराज खान ने अपनी इस पारी में नौ चौके और एक शानदार छक्का लगाया था. सरफराज खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हुए सिर्फ 48 गेंदों का सामना करते हुए जब पहला अर्धशतक बनाया था।
Sarfaraz Khan Records List (सरफराज खान के रिकॉर्ड्स):
. सचिन तेंदुलकर का सर्वोच्च स्कोर तोड़ने रिकॉर्ड सरफराज खान के नाम दर्ज है।
. सबसे कम उम्र (17 वर्ष) में आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड सरफराज खान के नाम दर्ज है।
. अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 बार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सरफराज खान ने नाम है।
Sarfaraz Khan‘s Marriage (सरफराज खान की शादी):
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने 6 अगस्त 2023 को रोमाना जहूर से अपना निकाह किया था. सरफराज खान शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई थी. सरफराज खान और रोमाना जहूर की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. रोमाना जहूर दिल्ली के जिस कॉलेज से M.SC की पढ़ाई कर रही थी. उसी कॉलेज मे सरफराज खान की बहन भी अपनी पढाई कर रही थी, सरफराज खान अपनी बहन को कॉलेज छोड़ने गए थे वही पर सरफराज और रोमाना की मुलाकात हुई थी. दोनों को पहली नजर मे ही एक दूसरे से प्यार हो गया था इसके बाद सरफराज ने सीधे अपनी बहन से कहा था कि हमको रोमाना बहुत ज्यादा पसंद है और हमको रोमाना से शादी करनी है, जिसके बाद यह बात परिवारवालों तक पहुंची और इन दोनों की शादी तय हो गई. और फिर 6 अगस्त 2023 को दोनों शादी के बंधन मे बंध जाते है।
Sarfaraz Khan Net Worth (सरफराज खान की नेटवर्थ):
सरफराज खान की कुल नेट वर्थ लगभग 8Cr. रुपये बताई जाती है. सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलते हुए खूस पैसे कमाए हैं. उसके बाद सरफराज खान को सन् 2015 आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. सरफराज खान 2015-19 तक आरसीबी के लिए खेलते रहे उसके बाद जब RCB ने सरफराज खान को रिलीज कर दिया तब किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने सरफराज खान को 25 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम मे शामिल का लिया. दो साल तक सरफराज खान KXIP के लिए खेले उसके बाद जब 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन हुआ तब दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस मे सरफराज खान को खरीदकर अपनी टीम मे शामिल का लिया था।
दोस्तो अगर आप लोगो को सरफराज खान की जीवनी (Sarfaraz Khan’s Biography In Hindi) पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना।