Mayank Yadav Biography In Hindi ( मयंक यादव की जीवनी ):
मयंक यादव दाएँ हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज है, इनकी तुलना भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से की जाती है. जिस तरह जसप्रीत बुमराह हार रहे मैच को अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को जीत दिला देते है वही काबिलियत मयंक यादव मे नज़र आती है. मयंक यादव अपनी घरेलू क्रिकेट टीम दिल्ली और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते है. मयंक यादव ने आईपीएल 157Km/h की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेकी थी. जिसके बाद IPL 2042 मे सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड मयंक यादव ने अपने नाम किया. और इससे पहले मयंक यादव आईपीएल मे डेब्यू करते हुए पहले दो मैचों मे मैन ऑफ़ द मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट मे डेब्यू करते ही मयंक यादव ने अपना पहला ओवर मेडन डालकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किया इससे पहले ये कारनामा 2022 मे अर्शदीप सिंह ने किया था।
Mayank Yadav Birth and Family (मयंक यादव का जन्म और परिवार):
मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली मे हुआ था. मयंक यादव मूलरूप से बिहार के एक छोटे से सुपौल जिले के निवासी है. मयंक यादव के पिता का नाम श्री प्रभु यादव है जो कि पेसे से एक जाने माने बिजनेसमैन है और इनकी माता का नाम श्रीमती ममता यादव है जो कि पेसे से एक गृहणी है. और मयंक यादव की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम ज्ञात नही है. मयंक यादव की बड़ी बहन इनको क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा प्रेरित किया करती थी. मयंक यादव को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद था जिसके कारण मयंक यादव ने छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था जिसमें इनको गेंदबाजी करना काफी पसंद था. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलना शुरू किया. जिसको देखकर उनके पिता ने उनकी इस रुचि को काफी गहराई से समझा और उन्हें स्थानीय क्रिकेट क्लब में भेज दिया।
Mayank Yadav Education (मयंक यादव की शिक्षा):
मयंक यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एसएम आर्य पब्लिक स्कूल, पंजाबी बाग, दिल्ली से की है. मयंक यादव ने क्रिकेट मे अपना कैरियर बनाने के लिए 10वीं पास करके अपनी पढाई छोड़ दी थी. और अपना अपना पूरा ध्यान क्रिकेट मे लगा दिया।
Mayank Yadav Early Career (मयंक यादव का शुरुआती करियर):
मयंक यादव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र मे कर दी थी. उन्होंने अपनी स्कूली पढाई के साथ साथ क्रिकेट शुरू कर दिया था और महज 13 साल की उम्र मे ही, मयंक यादव के पिता ने उनको दिल्ली के सॉनेट क्रिकेट क्लब मे शामिल करवा दिया था जिससे मयंक यादव की क्रिकेट के प्रति और भी ज्यादा रुचि बढ़ गई थी. सॉनेट क्रिकेट क्लब मे तारक सिन्हा और देवेंद्र शर्मा के द्वारा मयंक यादव को प्रशिक्षण दिया गया. इतने अच्छे प्रशिक्षण के बावजूद मयंक यादव को अंडर-14 और अंडर-16 दोनों टीमों के ट्रायल मे रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद मयंक यादव ने क्रिकेट पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए 10वीं तक की पढाई करने के बाद पढाई को छोड़ दिया था. और पढाई छोड़ने के बाद मयंक यादव ने लगातार कड़ी मेहनत करना स्टार्ट किया जिसके चलते मयंक यादव को 2019 मे कूच बिहार ट्रॉफी मे दिल्ली अंडर-19 मे चुन लिया गया उन्होंने वहाँ पर अपनी प्रतिभा को साबित किया और मयंक यादव ने हर मैच मे शानदार प्रदर्शन किया।
Mayank Yadav Domestic Career (मयंक यादव का घरेलू क्रिकेट करियर):
मयंक यादव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सन् 2019 में दिल्ली ट्रॉफी अंडर-19 मे शानदार प्रदर्शन करके की, उसके बाद जब मयंक यादव को 12 दिसंबर 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम मे शामिल किया गया तब मयंक यादव ने सन् 2021 – 22 मे हरियाणा के खिलाफ दिल्ली के लिए लिस्ट A करियर की शुरुआत की. और मयंक यादव ने अपने पहले ही मैच मे शानदार प्रदर्शन करके तीन विकेट हासिल करके अपने शानदार करियर की शुरुआत की. जिसके बाद मयंक यादव ने 11अक्टूबर 2022 को मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना T20 डेब्यू किया, मयंक यादव ने इस मैच मे अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते दो विकेट निकलने मे सफल रहे जिसके बाद मयंक यादव का आत्मविश्वास बहुत ही बढ़ चुका था।
Mayank Yadav IPL Career (मयंक यादव का आईपीएल करियर):
मयंक यादव को अपने IPL करियर मे काफी चुनौतियों का सामना करना पढ़ा. मयंक यादव को सन् 2022 की IPL नीलामी मे लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये मे खरीदा था लेकिन टीम मे सीनियर गेंदबाजों के होने के कारण उनको IPL 2022 के एक भी मैच मे खेलने का मौका नही मिला. कुछ ऐसा ही सीजन रहा मयंक यादव के लिए 2023 का जिसमे फिर से मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये मे अपनी टीम मे शामिल किया जिसके बाद मयंक यादव काफी चोट के कारण IPL 2023 भी नही खेल सके IPL 2023 के खत्म होने के बाद 30 मार्च 2024 को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मयंक यादव ने अपना IPL डेब्यू किया और अपने IPL डेब्यू मे ही मयंक यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी के अपने स्पेल के 4 ओवर मे महज 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए. और मयंक यादव ने अपने स्पेल की सबसे तेज भी फेकी जो की IPL 2024 मे सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. और अपने पहले मैच मे ही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता. IPL में मयंक यादव के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन किया गया।
Mayank Yadav Records List (मयंक यादव के रिकॉर्ड्स):
. मयंक यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 डेब्यू मैच मे बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्पेल का पहला ओवर मेडन फेककर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
. मयंक यादव ने IPL 2024 में 157Km/h की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेकी और IPL 2024 मे सबसे तेज गेंद फेकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
. मयंक यादव ने IPL 2024 में डेब्यू करते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते पहले दो लगातार मैचों में मैन ऑफ़ द मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Mayank Yadav Girlfriend (मयंक यादव की गर्लफ्रेंड):
मयंक यादव पूरी मेहनत और लगन के साथ अभी सिर्फ अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे है. मयंक यादव अभी किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. वह अभी सिंगल है।
Mayank Yadav Net Worth (मयंक यादव की नेटवर्थ ):
सन् 2022 मे IPL की नीलामी में लखनउ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये मे खरीदा था. उसके बाद सन् 2023 मे भी लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें 20 लाख रुपये मे ही खरीदा था. और पिछले सीजन 2024 की IPL नीलामी मे लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसी कीमत पर मयंक यादव को रिटेन किया था. मयंक यादव IPL के अलावा घरेलू क्रिकेट मैचों मे भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. इस हिसाब से मयंक यादव की कुल नेट वर्थ 1Cr. के आस पास है।
दोस्तो अगर आपको मयंक यादव की जीवनी (Mayank Yadav Biography In Hindi) पसंद आई हो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना।