Rinku Singh Biography in Hindi : रिंकू सिंह का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली

Rinku Singh Biography In Hindi (रिंकू सिंह की जीवनी):

रिंकू सिंह उभरते हुए एक युवा भारतीय क्रिकेटर है जो कि बाएँ हाथ के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे जन्मे रिंकू सिंह अपनी घरेलू क्रिकेट टीम उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और रिंकू सिंह को 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा, उसके बाद 2018 मे कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को अपनी टीम मे शामिल किया, तब से रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. रिंकू सिंह ने IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के स्पेल के अंतिम ओवर में 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाए थे जिससे रिंकू सिंह बहुत ही जल्दी सुर्खियों मे आ गए थे रिंकू सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है ।

Rinku Singh Birth and Family (रिंकू सिंह का जन्म और फैमिली):

Rinku Singh Family

रिंकू सिंह का जन्म  12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक बेहद गरीब परिवार मे हुआ था। रिंकू सिंह के पिता का नाम श्री खुशल पाल सिंह है और रिंकू सिंह की माता का नाम श्रीमती वीना देवी है रिंकू सिंह 4 भाई है और रिंकू सिंह की एक बहन है रिंकू सिंह पाँच भाई-बहनो मे अपने माता-पिता की तीसरी संतान है रिंकू सिंह के परिवार की आर्थिक स्थित काफी खराब थी जिसके कारण रिंकू सिंह के पिता घर-घर एलपीजी गैस सिलेंडर पहुँचाने का काम करते थे और रिंकू सिंह के बड़े भाई ऑटो चलाकर घर का गुजारा करने मे अपने पिता का साथ देते थे. रिंकू सिंह को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था और रिंकू सिंह ने अपना करियर क्रिकेट मे बनाने का निश्चय किया. और रिंकू सिंह ने अपनी लगातार कड़ी मेहनत और लगन से अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा किया ।

Rinku Singh’s Education (रिंकू सिंह की शिक्षा):

बेहद गरीब और साधारण परिवार से होने के कारण रिंकू सिंह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाये रिंकू सिंह ने 8वीं तक की पढाई अपने गाँव के स्कूल से की उसके बाद रिंकू सिंह के पिता ने एक अच्छे स्कूल मे रिंकू सिंह को 9वीं कक्षा मे प्रवेश दिलाया. घर की आर्थिक स्थित सही न होने के कारण रिंकू को पढाई छोड़नी पढ़ी और रिंकू सिंह 9वीं तक ही पढाई कर पाए ।

Early Career of Rinku Singh (रिंकू सिंह का शुरुआती करियर):

Rinku Singh

रिंकू सिंह को बचपन से ही क्रिकेट से बहुत लगाव था जिसके चलते रिंकू सिंह ने छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था रिंकू सिंह ने अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक क्रिकेट क्लब को ज्वॉइन किया परिवार की आर्थिक स्थित बेहद खराब होने ने कारण रिंकू सिंह को अपना भरण-पोषण करने के लिए ईंट के बट्टे पर कुछ दिनों तक मजदूरी भी करनी पड़ी, इतनी ज्यादा परेशानियों मे बावजूद भी रिंकू सिंह ने अपने क्रिकेटर बनने के सपने की उम्मीद को कायम रखा और कड़ी मेहनत करते गए और आज रिंकू सिंह ने अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा कर दिखाया ।

Rinku Singh’s Domestic Career (रिंकू सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर):

रिंकू सिंह ने मार्च 2014 मे महज 16 साल की उम्र मे घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की। रिंकू सिंह ने अपने डेब्यू मैच मे ही अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 83 रनो की शानदार पारी खेली और उस मैच मे रिंकू सिंह टॉप स्कोरर रहे.5 नवंबर 2016 को रिंकू सिंह का चयन रणजी ट्रॉफी मे हुआ, और रिंकू सिंह ने 2016-17 में उत्तर प्रदेश टीम के लिए लिस्ट ए मे डेब्यू किया और अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेलीं. उसके बाद 2018 मे रिंकू सिंह का चयन विजय हजारे ट्रॉफी मे हुआ जहाँ रिंकू सिंह ने त्रिपुरा के खिलाफ अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 91 रनों की तूफानी पारी खेली. रिंकू सिंह अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और शानदार प्रदर्शन के कारण वे जल्दी ही चर्चा में आ गए ।

Rinku Singh’s IPL Career (रिंकू सिंह का आईपीएल करियर):

Rinku Singh

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण, रिंकू सिंह को 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स XI पंजाब (KXIP) उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये मे खरीदा था लेकिन रिंकू सिंह को IPL 2017 मे खेलने का मौका नही मिला उसके बाद आईपीएल के 10वें संस्करण 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 80 लाख रुपये मे खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया, तब से रिंकू सिंह अभी तक केकेआर के साथ ही जुड़े हुए हैं. जबकि रिंकू सिंह को यहाँ पर भी शुरुआत के तीन सीजन मे ज्यादा खेलने का मौका नही मिला, जबकि IPL 2021 मे रिंकू सिंह चोटिल होने के कारण एक भी मैच नही खेल पाए थे, उसके बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन मे KKR मे रिंकू सिंह को 55 लाख की फिर से मोटी रकम देकर खरीदा जिसमे ज्यादा मौके न मिलने के कारण रिंकू सिंह कुछ खास नही कर पाए. उसके बाद 9 अप्रैल 2023 को रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर मे यश दयाल की लगातार पाँच गेंदों पर लगातार पाँच छक्के लगाकर KKR को एक यादगार जीत दिलाकर इतिहास रच दिया और रिंकू सिंह रातों-रात एक स्टार बल्लेबाज बन गए और फिर 2024 के सीजन मे KKR की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और रिंकू सिंह KKR के फिनिशर के रूप मे खुद को स्थापित कर दिया है ।

Rinku Singh International Cricket Career (रिंकू सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर):

रिंकू सिंह ने 18 अगस्त 2023 को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय T20 डेब्यू किया था. 9 अप्रैल 2023 को यश दयाल को लगातार पाँच छक्के मारने के बाद और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच मे रिंकू सिंह कुछ खास नही कर पाए लेकिन आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में रिंकू सिंह 21 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और 3 छक्को की मदद से नाबाद 38 रन बनाए जिसके चलते उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला ।

19 दिसंबर 2023 को रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. रिंकू सिंह ने पहले वनडे मैच में सिर्फ 17 रनो की पारी खेलकर आउट हो गए थे जबकि रिंकू सिंह को गेंदबाजी करने का मौका मिला और रिंकू सिंह ने गेंदबाजी करते हुए अपना पहला इंटरनेशनल विकेट भी हासिल किया ।

Rinku Singh’s Records List (रिंकू सिंह के रिकॉर्ड्स):

. IPL के इतिहास में 7 गेंदों में सबसे ज्यादा (40) रन बनाने का रिकॉर्ड रिंकू सिंह के नाम दर्ज है।

. रिंकू सिंह IPL इतिहास में लगातार 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

. रिंकू सिंह ने IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर में सबसे ज्यादा (30) रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

. IPL के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रिंकू सिंह के नाम दर्ज है।

Rinku singh’s Girlfriend  (रिंकू सिंह की गर्लफ्रेंड):

रिंकू सिंह पूरी मेहनत और लगन के साथ अभी ओ सिर्फ अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे है. रिंकू सिंह अभी किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं. रिंकू सिंह अभी सिंगल है ।

Rinku Singh Net Worth (रिंकू सिंह की नेटवर्थ):

Rinku Singh

रिंकू सिंह का बचपन बहुत ही गरीबी मे गुजरा है बचपन मे रिंकू सिंह के घर की आर्थिक स्थित बहुत ही खराब थी लेकिन आज रिंकू सिंह करोड़ों के मालिक हैं. रिंकू सिंह की नेटवर्थ लगभग 5 करोड़ रुपये है. रिंकू सिंह की IPL से सालाना आय लगभग 60 लाख रुपये है. रिंकू सिंह को 2017 में आईपीएल की नीलामी में KXIP ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. उसके बाद 2018 के IPL सीजन में रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 80 लाख रुपये मे खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था. तब से वह शाहरुख खान की टीम केकेआर के लिए ही खेल रहे हैं l
रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट से भी बहुत ज्यादा कमाई करते हैं. रिंकू सिंह को प्रति दिन 40,000 रुपये से 60,000 रुपये तक की फीस मिलती है. रिंकू सिंह का अलीगढ़ में एक शानदार घर है, जिस घर की कीमत लाखों में है. रिंकू सिंह के पास बुलेट बाइक भी है. और रिंकू सिंह के पास ब्रेजा SUV के भी है,जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है ।

दोस्तो अगर आपको रिंकू सिंह की जीवनी (Rinku Singh Biography In Hindi) पसंद आई हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *